Kabadi Murder: वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के कालभैरव में एक कबाड़ी व्यापारी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानेपुल एरिया के रहने दिनेश अग्रहरी कबाड़ी का काम करते थे। शनिवार को भी वे अपना काम करते हुए कालभैरव क्षेत्र में आशुतोष मिश्रा के घर पहुंचे। जहां सामान बेचने व ख़रीदने के दौरान दोनों में कुछ बहस हुई। जिसके बाद आरोपी आशुतोष मिश्रा ने दिनेश की चाकू घोंपकर हत्या (Kabadi Murder) कर दी। चाकू मारने के बाद आशुतोष खुद कोतवाली पहुंचा और अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर किया। पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया और मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Kabadi Murder: आरोपी निकला रिटायर्ड कांस्टेबल का बेटा
मृतक अनिल के 5 बहन, दो भाई व दो बच्चे भी हैं। वहीं आरोपी रिटायर्ड कांस्टेबल का बेटा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Kabadi Murder) की तैयारी में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है।
एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार ने इस प्रकरण को लेकर बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है। सरैया क्षेत्र के रहने वाले दिनेश अग्रहरी कबाड़ का काम करते थे। इन्हें कबाड़ खरीदने के लिए आरोपी ने अपने घर में बुलाया था। इसी दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हुई। जिसके बाद आरोपी आशुतोष मिश्रा ने दिनेश पर अटैक कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला कहासुनी का ही लग रहा है। इसके बाद हो सकता है कि आगे की जांच में कुछ तथ्य सामने आएं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से क़त्ल में प्रयुक्त चाकू व सैंपल बरामद किया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।