वाराणसी। कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज (Kajjakpura ROB) का इंतज़ार कर रहे लोगों को फ़िलहाल एक साल और इंतज़ार करना पड़ सकता है। इस नए ओवरब्रिज पर फर्राटा भरने के लिए अभी लम्बा समय शेष है। इसके बाद ही ब्रिज के नीचे लगने वाले जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।
कज्जाकपुरा-ओवरब्रिज (Kajjakpura ROB) का सितम्बर 2019 में जब निर्माण शुरू हुआ, तो लोगों को उम्मीद थी कि यह निर्धारित समय में जून 2022 तक पूरा हो जाएगा। लेकिन भीड़ग्रस्त इलाका होने और अन्य तकनीकी दिक्कतों के कारण निर्माण में दो साल की देरी हो चुकी है। निर्माण की गति बेहद धीमी होने के कारण अबतक आरओबी का मजह 50 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। फिलहाल इसके जून 2024 में पूरा होने की उम्मीद है।
वर्तमान की बात करें, तो गाजीपुर रूट आने जाने वाले लोगों को सारनाथ, पांडेयपुर, हुकुलगंज, कैंट आदि के जाम से जूझना पड़ता है। आरओबी (Kajjakpura ROB) बनने से गाजीपुर से आने वाले इससे होकर कज्जाकपुरा में उतर जाएंगे। यहां से वे शहर के किसी इलाके में आसानी से जा सकेंगे। यहां निर्माण कार्य के दौरान मौसम के चलते थोड़ी दिक्कत आ रही है। पाइलिंग और पियर कैप बनाने का काम बचा है।
Kajjakpura ROB: ज़रूरत के अनुसार बढ़ाई जा रही मजदूरों की संख्या
फ़िलहाल यहां पर मूलभूत सुविधाओं की कई मुख्य लाइनें हैं। जिन्हें शिफ्ट किया जाना संभव नहीं है। इस नाते पाइलिंग की डिजाइन में बदलाव करके काम पूरा कराया जा रहा है। आधारभूत काम पूरा कराने के बाद फीनिशिंग का काम कराया जाएगा। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एस० के० निरंजन ने बताया कि कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। जरूरत के अनुसार, मजदूरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी 40 प्रतिशत से अधिक काम हुआ है। बाकी काम जून 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।