Kalash Yatra : अयोध्या मंदिर में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के तहत चौबेपुर पहुंचे पीले अक्षत की रविवार को कलश यात्रा {Kalash Yatra} निकाली गई। पवित्र चावलों से भरे हुए कलश को बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में निकला गया। इस दौरान बड़े-बड़े हनुमान जी के झंडों एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य चित्र के साथ लोग चलते आयें।

राम जानकी मंदिर से रामलीला मैदान तक गयी Kalash Yatra
शोभा यात्रा में क्षेत्र के सभी गणमान्यजन उपस्थित है। शोभायात्रा का संयोजन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे ने किया। यह शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से शुरू होकर पूरे चौबेपुर बाजार और गांव में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पर आकर स्थगित हुई। वहीं स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा व प्रभु श्री राम की आरती उतार कर जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर पवन चौबे ने कहा अयोध्या नगरी से आए हुए पूजित अक्षत को घर-घर दिया गया एवं पूरे क्षेत्र में हर एक गांव के एक-एक घर तक भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जा रहा है।
इस अवसर {Kalash Yatra} पर आकाश गुप्ता, राघवेंद्र जायसवाल, जिला संघ चालक शशिभूषण, जिला प्रचार प्रमुख अरविंद, गुड्डू सेठ, खंड कार्यवाह विनय, सुनील,श्रीनारायण, बिट्टल सिंह, मोनू सिंह, अखिलेश, मोनू चौबे एवं समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी मौजूद रहें।