Kamla Pasand: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में कमला पसंद और राजश्री पान मसाला ग्रुप के मालिक की बहु ने आत्महत्या कर लिया है। ग्रुप के मालिक किशोर चौरसिया की बहु दीप्ति चौरसिया जो बिहार से ताल्लुक रखती थी, उन्होंने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी और उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि दीप्ति का शव घर में चुन्नी के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला।
इस खबर ने चारों-ओर सनसनी फैला दी है, क्योंकि दीप्ति एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार (Kamla Pasand) से जुड़ी महिला रहीं। यह वाकया मंगलवार की देर शाम का है और दीप्ति की मुम्र 40 साल बताई जा रही है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, दीप्ति चौरसिया के परिजन उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने की शिकायत पुलिस को दे रहे हैं।
15 साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका दीप्ति चौरसिया (Kamla Pasand) की शादी साल 2010 में कमल किशोर के बेटे अर्पित चौरसिया से हुई थी। दीप्ति के दो बच्चे हैं। उनका परिवार काफी समय से दिल्ली में रह रहा है, जबकि दीप्ति के मायकेवाले बिहार से जुड़े है। दीप्ति के पिता एक समय राजनीति में काफी एक्टिव भी रहे हैं।
हालाँकि, अभी तक किसी घरेलू विवाद की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। दीप्ति के कॉल रिकॉर्ड्स और निजी बातचीत से जुड़े डेटा को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज किए हैं।
Kamla Pasand: मृतका के पति ने की है दो शादियां
शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि मृतिका दीप्ति (Kamla Pasand) के पति अर्पित ने दो शादियाँ कर राखी है। दीप्ति से हुई शादी में उन्हें एक 14 साल का लड़का भी है। वहीं उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है। वसंत विहार पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
घटना की सूचना खुद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा किया। मृतिका के शव के पास मिले सुसाइड नोट में मानसिक और भावनात्मक स्थिति से जुड़ी बातों को लिखा गया है। उसमें किसी भी प्रकार के प्रताड़ना या विवाद का जिक्र नहीं है।
वसंत विहार पुलिस का कहना है कि शव (Kamla Pasand) को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया गया है। उसके रिपोर्टस आने के बाद मौत की परिस्थितियां स्पष्ट होंगी। इसके साथ ही सुसाइड नोट की भी फोरेंसिक जांच की जाएँगी।

