Kangana Ranaut slapped: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की निर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जब वह दिल्ली जा रही थीं तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मारा। कंगना रानौत के अनुसार, जब वह सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थीं, तो कर्टेन एरिया में तैनात सीआईएसएफ अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उनके साथ बहस की और उन्हें थप्पड़ मार दिया।
दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें घटना के बारे में बताया। कंगना के दावे की जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया गया है और कांस्टेबल कुलविंदर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के लिए सीआईएसएफ कमांडेंट कार्यालय ले जाया गया है।
CISF’s Kulwinder Kaur slapped Kangana Ranaut at #Chandigarh airport because she was allegedly upset with Kangana’s statements over farmers’ protests.
— Kartikey Tripathi (@callmekartikey) June 6, 2024
Kangana is not only an actress but also a sitting MP from Mandi now.
Such a shameful act!#KanganaRanaut pic.twitter.com/ReZbSScmYt
Kangana Ranaut slapped: महिला जवान ने कंगना रनौत को क्यों मारा थप्पड़
सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसफ जवान कंगना के किसानों को लेकर दिए गए एक बयान से नाराज थी। कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं के बारे में एक गलत बयान दिया कि पंजाब की महिलाएं पैसे के लिए किसानों के आंदोलन में भाग लेती हैं। इस बात से नाराज महिला जवान ने कंगना को (Kangana Ranaut slapped) थप्पड़ मारा।

महिला जवान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा जिसमें वो कहते दिख रही है कि इसने कहा था कि सौ-सौ रुपये के लिए आंदोलन करती है…ये बैठी थी वहां पर… मेरी मां बैठी थी वहां, जब इसने बयान दिया था…
बता दें, कंगना ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी, रामपुर राज्य के वंशज और मौजूदा राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों के अंतर से हराया है। वह हिमाचल प्रदेश से लोकसभा के लिए चुनी जाने वाली केवल चौथी महिला बनीं, और पहली महिला जो किसी पूर्व शाही परिवार से नहीं हैं।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर खुद कंगना रनौत ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है और बताया कि वह बिलकुल सुरक्षित है और उस वक्त वहां क्या हुआ था।
Kangana is safe but she raised a valid concern! The terror and violence in Punjab is a very serious issue. We all know Khadoor Sahib election winner.#KanganaRanaut pic.twitter.com/XUMMeiBr6a
— Kartikey Tripathi (@callmekartikey) June 6, 2024