कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कमर कस ली है। अपने कील कांटे दुरूस्त कर लिए हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इस मई तक होने की पूरी संभावना है।
कर्नाटक के दावणगेरे में दिल्ली सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। हमें नए इंजन की सरकार चाहिए। हिंदू मठों में जो दान जा रहा है, उसमें भी कमीशन मांगा जा रहा है। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को बताया जाता है, लेकिन वो कुछ नहीं बोलते। कर्नाटक में सब कुछ बिकता है। यहां हर चीज का रेट चल रहा है। लेक्चरर बनने के लिए 25 लाख रुपए चाहिए।’
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय जाते हैं और अपने भाषण में AAP का जिक्र करते है। लेकिन हम तो इन तीनों राज्यों में चुनाव ही नहीं लड़े। पीएम मोदी को डर लगता है, कहते हैं कि कट्टर ईमानदार लोगों से बचकर रहना। सही कह रहे हैं कि बचकर ही रहना, जितनी तेजी से AAP बढ़ रही है, उससे पीएम मोदी जल रहे हैं।’
कर्नाटक के दावणगेरे शहर में एक जनसभा में कहा कि, BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया। उसे गिरफ़्तार नहीं किया है, हो सकता है अगले साल उसको पद्म भूषण दे दें। 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ़्तार मनीष सिसोदिया को किया। मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी कुछ नहीं मिला।
Also Read: Manish Sisodiya की रिमांड 6 मार्च तक बढ़ी, कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब
कमीशन की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत
हुबली पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार है। इसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है। लोग जानते हैं कि हमने नई दिल्ली में क्या हासिल किया है। हमारा उद्देश्य राज्य में ईमानदार और स्वच्छ सरकार प्रदान करना है। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम कर्नाटक में आम आदमी पार्टी (आप) को मजबूत कर रहे हैं।’