इस साल रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ और ‘फ्रेडी (Freddy)’ में अपने बेहतरीन काम का जलवा दिखा चुके कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज एक्टर हैं। कार्तिक आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर खबरों में बने रहते हैं और इसी बीच कार्तिक ने एक मशहूर अभिनेता (Actor) से कुछ ऐसा कि वो उनकी बात को सुनकर शॉक हो गए।
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इसी बीच उन्होंने फिल्मी दुनिया के मशहूर एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपनी बात से शॉक कर दिया है। एक अन्गेजिंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में सिनेमा में न्यूडिटी, इंटिमेसी और किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया तो कार्तिक आर्यन ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा कि ‘किसिंग सीन देते वक्त मैं बहुत कंफर्टेबल होने के साथ काफी बेहतर महसूस करता हूं।’ इसके बाद कार्तिक से पूछा गया कि क्या आपने को-आर्डिनेटर के साथ शूट किया है तो इस बात पर कार्तिक ने कहा ‘हां और अगर आप किस सीन को शूट कर रहे हैं तो उन्हें समझाया जाता है कि कितना किस करना चाहिए और वो कितना बड़ा होना चाहिए।’ कार्तिक आर्यन के इन जवाबों पर अभिनेता दिलजीत दोसांझ शॉक हो गए।