PM Modi: भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से NDA गठबंधन के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाने जा रही है। पीएम मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को शपथ लेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से भी लगातार तीसरी बार यहाँ के सांसद पद पर जीत हासिल की है।
ऐसे में वाराणसी लोकसभा से लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद व प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को बधाई देने के लिए काशी के जनप्रतिनिधि व प्रमुख पदाधिकारीयों पीएम आवास पहुंचे। उन्होंने काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अगुवाई मे लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा।
PM Modi को इन पदाधिकारियों ने सौंपा प्रमाणपत्र
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल, विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, मेयर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्या शंकर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ओढे संग अन्य पदाधिकारी व मंत्री गण’ मौजूद रहें।
Comments 1