बोले प्रधानमंत्री-
माहव्यापी आयोजन को लेकर उत्साहित पीएम ने किया ट्वीट
कहा : इसे सरकारी नहीं बल्कि पूरी काशी का बनाएं महोत्सव
ऐसा हो अतिथियों का स्वागत कि पूरी दुनिया बने उसकी साक्षी
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। जनपद के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘काशी-तमिल संगमम’ को लेकर उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ‘एक भारत-उन्नत भारत’ के लिए हो रहा यह अभूतपूर्व आयोजन है। काशी-तमिल संगमम एक अनूठा कार्यक्रम है। यह देश के लोगों में गहरे संबंधों को बनाए रखने का अवसर प्रदान करेगा।
Kashi Tamil Sangamam is a unique programme. It gives a special opportunity to celebrate and reaffirm our deep rooted bonds. pic.twitter.com/IqrRWRGtIn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2022
उन्होंने आने वाले अतिथियों के सेवा और सत्कार पर जोर देते हुए कहा कि तमिलनाडु और वहां से काशी आने वाले अतिथियों का ऐसा स्वागत हो कि पूरी दुनिया उसकी साक्षी बने। तमिलनाडु और काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन के इस अनूठे आयोजन में मेहमानों को पूरा सत्कार मिले। आतिथ्य परंपरा के अनुसार हम आने वाले अतिथियों को पूरा सम्मान दें और वहां की परंपराओं से काशी को जोड़ने का प्रयास करें।
इस आयोजन के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते गुरुवार की रात तमिल में ट्वीट कर कहा कि काशी हो या तमिलनाडु, हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता और दर्शन की विरासत एक ही है। ‘काशी तमिल संगमम’ इस ‘एकीकृत राज्य’ की पवित्र और समृद्ध भावना को व्यक्त करने का एक अनूठा अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी इस आयोजन में शनिवार को उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर और ‘काशी तमिल संगमम’ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान गुरुवार रात को ही काशी पहुंच गये। प्रधान ने काशी तमिल संगमम के आयोजन स्थल बीएचयू एंफीथिएटर ग्राउंड का निरीक्षण किया। यहां पर चल रही तैयारियों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बीएचयू कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी मौजूद रहे।