7th Monday of Sawan : आज भगवान शिव के अति प्रिय माह सावन का 7वां सोमवार है। 7वें सोमवार पर बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार कर उनको देंगे। हर सावन के सोमवार के जैसे इस बार भी सोमवार को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं और इसके साथ ही रात से ही भक्तों का रेला लाइन में लगकर अपने अराध्य बाबा भोले के दर्शन प्राप्त करने के लिए आतुर नजर आ रहा है।
बाबा धाम में जलाभिषेक करने के लिए डाक बम और कावंड़िए भी काफी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन की मानें तो आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर सकता है।

शिव की नगरी और बाबा विश्वनाथ के धाम (7th Monday of Sawan) के चारों-ओर हर-हर महादेव और बम बम की गूंज है। यहीं नहीं शिवभक्तों की यह गूंज काशी में बाबा धाम से 2-3 किलोमीटर तक सुनाई दे रही है। दशाश्वमेध घाट पर स्नान करने के बाद वहां से अपने-अपने कलश में जल बहकर श्रद्धालु सीधा उसी द्वार से होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश कर बाबा के गर्भगृह तक पहुंच रहे हैं।
इसके बाद पाइप से दूध-जल अर्पित कर भक्त सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। घंटों लाइन में लगे रहने के बावजूद भक्तों का उत्त्साह जरा भी कम होता नही नजर आ रहा और जैसे ही शिवभक्त बाबा के ज्योर्तिलिंग (7th Monday of Sawan) के कुछ ही क्षण के दर्शन पाकर भावविभोर हो जा रहे हैं।
बता दें कि मंगला आरती के बाद से बाबा का दरबार उनके भक्तों के लिए खोल दिया गया और तब से लगातार भक्तों का रेला बाबा का जलाभिषेक करने के लिए वहां पहुंच रहा है।
7th Monday of Sawan : सावन के समय बाबा धाम में शिवभक्तों का आंकड़ा
बात अगर पिछले सोमवार की करें तो तब-तक बाबा धाम में पहुंचने वाले शिवभक्तों का आंकड़ा 1 कराेड़ 13 लाख से ज्यादा रहा। बता दें कि आज रात शयन आरती के बाद बाबा काशी विश्वनाथ अपने भक्तों को अर्द्ध नारीश्वर रूप में दर्शन देंगे और बाबा का यह श्रृंगार बेहद खास और अलौकिक होगा। यह बाबा विश्वनाथ का 8वां (7th Monday of Sawan) श्रृंगार होगा।

अब तक बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा, गौरी शंकर स्वरूप, अमृत वर्षा स्वरूप, भागीरथी स्वरूप, तपस्यारत पार्वती स्वरूप, पूर्णिमामासी श्रृंगार और शिव पार्वती गणेश श्रृंगार हो चुका है। आज काशी पुराधिपति देवाधिदेव महादेव को अर्धनारीश्वर स्वरूप में सजाया जाएगा। वहीं, अंतिम यानी 8वें सोमवार को 2 लाख रुद्राक्ष के दानों से महादेव का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा।