PM Modi Birthday Special : देश के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस अवसर पर पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी मोदीमय है। काशी विश्वनाथ धाम में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन (PM Modi Birthday Special) भव्य और धूम-धाम रूप से मनाया गया।

बाबा विश्वनाथ को 100008 बेलपत्र चढ़ाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु (PM Modi Birthday Special) होने की कामना की गई। सुबह 9 बजे आयोजित हुए कार्यक्रम में सबसे पहले 73 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों से पूजन की शुरुआत की। 73 कलश से बाबा का जलाभिषेक कर 73 कमल के पुष्प को बाबा को अर्पित किया गया। 100008 बेलपत्र चढ़कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की गई ।

इसके बाद (PM Modi Birthday Special) 73 किलो एक लड्डू प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया। 101 बटुकों ने स्वस्ति वचन और मंगलाचरण किया। शंखनाद और डमरू दल के वादन से पूरा परिसर भक्ति में हो गया था।

काशी विश्वनाथ (PM Modi Birthday Special) मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु , मंत्री अनिल राजभर, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने PM मोदी के दीर्घायु की कामना की।

PM Modi Birthday Special : कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को किया गया सम्मानित
बाबा श्री काशी विश्वनाथ (PM Modi Birthday Special) के हवं-पूजन के बाद पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने ब्राह्मणों और मंदिर के अध्यक्ष व ट्रस्टी पंडित चंद्रमौली उपाध्याय, बृजभूषण ओझा, वेंकट रमन और पंडित दीपक मालवीय से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुजारियों, बटुकों, अर्चकों व वैदिक ब्राह्मणों को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
काशी विश्वनाध धाम (PM Modi Birthday Special) के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने मंदिर में उपस्थित सभी दर्शनार्थियों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित विश्वनाथ मंदिर के अधिकारी समेत सैकड़ो भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहें।