श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Dham) की सुरक्षा और संरक्षा को आधुनिक बनाने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में मंदिर परिसर में शॉर्ट सर्किट की घटना के बाद बिजली, पानी और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से इंतजाम किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों की सलाह लेकर सुरक्षा मानकों में सुधार किया जाएगा और आवश्यक बदलाव भी लागू होंगे।
Kashi Vishwanath Dham: बिजली व आग से बचाव के लिए लगाये गये उन्नत उपकरण
मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा को अत्याधुनिक बनाने के लिए बिजली और आग से बचाव के लिए पूरे परिसर में उन्नत उपकरण लगाए हैं। इस सत्र में अब तक तीन बार फायर और सेफ्टी ऑडिट भी कराया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बिजली और आग से संबंधित सुरक्षा मानकों (एसओपी) की समीक्षा की जाएगी और विशेषज्ञों की राय के बाद नए दिशानिर्देश लागू किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


Comments 1