Kashi Vishwanath Dham Tourist Update: काशी विश्वनाथ धाम का स्वरुप वृहद् हो जाने से श्रद्धालुओं की संख्या काफी हद तक बढ़ी है। सावन में लाखों भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। विशेषकर सावन में सोमवार को विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लग रहा है।
काशी विश्वनाथ धाम में सिर्फ सावन मास में चार सोमवार तक अब तक 63 लाख श्रद्धालु बाबा दरबार में अपनी हाजिरी (Kashi Vishwanath Dham Tourist Update) लगा चुके हैं। जबकि अभी चार सोमवार अभी बाकी है। अधिक मास के चलते इस बार दो माह तक चलने वाले सावन मास में कुल आठ सोमवार पड़ेंगे। 31 अगस्त तक दर्शनार्थियों का यह आंकड़ा एक करोड़ पार कर जाने का अनुमान है।

Kashi Vishwanath Dham Tourist Update: गत वर्ष की तुलना में जबरदस्त भीड़
काशी विश्वनाथ मंदिर में गत वर्षों की तुलना में दर्शनार्थियों की भीड़ (Kashi Vishwanath Dham Tourist Update) में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जब से काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बना है, तब से उसकी भव्यता निहारने के लिए देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। हर किसी भक्त की चाहत है कि वह ज्योर्तिंलिग बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर अपने को धन्य बनायें। यही वजह है कि श्रद्धालु बाबा दरबार तक खींचे चले आ रहे हैं। सावन में बाबा विश्वनाथ का दरबार रोज बोल बम और हर-हर-महादेव के भारी उद्घोष से गूंज रहा है। शिवभक्तों की यहां पर भीड़ कभी कम ही नहीं हो रही है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार को छह लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। जबकि प्रथम सोमवार को 5 लाख 15 हजार, द्वितीय सोमवार को 6 लाख 9 हजार और तीसरे सोमवार को 5 लाख 87 हजार भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। इस तरह चारों सोमवार का आंकड़ा 22,16,000 है।
पांचवें सोमवार को तपस्यारत पार्वती श्रृंगार, छठवें सोमवार को शंकर पार्वती और गणेश श्रृंगार के दर्शन भक्तों को होंगे। सातवें सोमवार को अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में भगवान शिव गर्भगृह में विराजमान होंगे। अंतिम व आठवें सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष श्रृंगार किया जाएगा।