सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन का जलवा बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक छाया हुआ है। अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर बिग बी हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं। रियलिटी शो ”कौन बनेगा करोड़पति” के 15वें सीजन के लिए पंजीकरण शनिवार रात 9 बजे से शुरू हो चुके है। यह घोषणा बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन व्दारा की गई है।
अमिताभ बच्चन ने वर्ष 2000 में इस शो के शुरू होने के बाद से इसके प्रस्तोता की भूमिका निभाई है। बच्चन ने “केबीसी” की मेजबानी 2000 में शुरू होने के बाद से की है, 2007 में तीसरे सीज़न को छोड़कर, जिसे सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
इससे पहले केबीसी का 14वां सीजन नेशनल टेलीविजन पर दिखाया गया, जो कि अगस्त 2022 से दिसंबर 2022 तक टेलीकास्ट किया गया था। इस सीजन को भी बिग बी ने ही होस्ट किया था। 14वें सीजन में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें जया बच्चन और अभिषेक बच्चन स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे।
Anupama Dubey