Ayushman Yojana: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि दिल्ली की तरह पूरे देश में सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जानी चाहिए, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक लाभ मिल सके। केजरीवाल ने कहा, “चाहे पांच रुपए की गोली हो या करोड़ों का इलाज, दिल्ली में हर व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलती है। अगर पीएम चाहें, तो मैं उन लाखों लोगों के नाम भेज सकता हूं, जिन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल का लाभ उठाया है।”
इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने यह भी अफसोस जताया कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल ने इस योजना को स्वीकार नहीं किया है। उधर, दिल्ली भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना लागू न करने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
Ayushman Yojana: आप नेताओं का आयुष्मान भारत पर कड़ा रुख
केजरीवाल के साथ अन्य AAP नेताओं ने भी आयुष्मान भारत को एक असफल योजना बताया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यूपी, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों के गरीब मरीज भी इलाज के लिए दिल्ली आते हैं। संजय सिंह ने योजना को सीमित बताते हुए आरोप लगाया कि यह भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण बन गया है। सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत के नियमों के अनुसार रेफ्रिजरेटर, मोटरसाइकिल या ₹10,000 से अधिक आय वाले लोग इसका लाभ नहीं ले सकते।
Highlights
पीएम ने दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों को इस योजना से वंचित रखे जाने पर उन्हें अफसोस है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हुए भी इन राज्यों के बुजुर्गों की मदद नहीं कर सकते, क्योंकि स्थानीय सरकारों ने योजना को लागू नहीं किया।
हाल ही में पीएम ने 29 अक्टूबर को 12,850 करोड़ के स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें ऋषिकेश AIIMS से देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा ‘संजीवनी’ की शुरुआत भी शामिल है।