महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल की तुलना शादी में बिन बुलाए डांसर से की।
देवेन्द्र फड़नवीस ने केजरीवाल और आप (AAP) के उस दावे को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया। जिसमें आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बम्पर जीत करते हुए आप (AAP) भाजपा के 27 साल से बनाए हुए अभेद्य किले पर अपना राज कायम करने जा रही है।
उपमुख्यमंत्री फड़नवीस ने दिल्ली के सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी कोई शादी होती है, तो कुछ डांसर बिना बुलाए ही शादी में पहुंच जाते हैं। यहां तक कि बारात में भी घुस आते हैं। ठीक उसी प्रकार ये आम आदमी पार्टी वाले भी गुजरात चुनाव में डांसर की तरह आए हैं। जैसे ये लोग गोवा में गए थे, उसी तरह गुजरात में भी डांस करने आए हैं।
फड़नवीस ने आगे कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी को बाद दो सीटों पर जीत मिली थी। इन्हें ओलंपिक अवार्ड मिलना चाहिए। इन्हें जनता के रिजेक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसम्बर में होने वाले हैं. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।