Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar : कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए है। भारत के कड़े रुख के बाद अब कनाडा के तेवर नरम पड़ गए है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्रो (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) ने भारत को उभरती हुई ताकत बताते हुए कहा कि हम उनसे अच्छे रिश्ते चाहते है।

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत पर आरोप लगाने के बाद कनाडा को दूसरे देशों ने भी खूब खरीखोटी सुनाई। इस मामले को लेकर कनाडा अकेला पड़ गया था। भारत के सख्त रुख के जस्टिन टुड्रो को झुकना पड़ा। यदि कनाडा अपने तेवर नरम नहीं करता है कि तो उसको काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar : भारत के साथ सक्रिय जुड़ाव बनाए रखने पर जोर दिया
कनाडा स्थित नेशनल पोस्ट (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के विश्वसनीय आरोपों के बावजूद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पुष्टि की है कि कनाडा भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए समर्पित है। ट्रूडो ने भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए भारत के साथ सक्रिय जुड़ाव बनाए रखने पर जोर दिया।
एएनआई द्वारा नेशनल पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि कनाडाई (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) पीएम ने गुरुवार को मॉन्ट्रियल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें लगता है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़ते रहें।