वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी (IIT BHU) के स्टेडियम में खेलो इंडिया (Khelo India) यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरूआत आज यानि शनिवार से हो गयी है। इस दौरान गेम (Khelo India) स्टार्ट करने के पहले खिलाड़ियों की फिटनेस अच्छी तरह से जांच की गई। खेलो इंडिया (Khelo India) गेम के पहले चरण में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इसी के स्थ ही प्रशासन द्वारा इस आयोजन को लेकर बीएचयू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

गेम की शुरुआत के पहले ही पहलवानों, खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने वार्मअप शुरू कर दिया था। इसके बाद मेडिकल टीम द्वारा खिलाड़ियों के फिटनेस की जांच करते हुए उनका वजन कराया गया। जांच के बाद शारीरिक रूप से फिट पाए गये खिलाडियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी गई। पहले चरण में कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहलवानों ने एक-दूसरे को पुरे दमखम के साथ पटखनी दी।

तीन जून को होगा खेलो इंडिया (Khelo India) समापन समारोह
बता दें कि इस खेलो इंडिया (Khelo India) में 27 से 29 मई तक कुश्ती प्रतियोगिता और 1 से लेकर 3 जून तक योग अभ्यास होगा। वहीं IIT बीएचयू से तीन जून को इसके समापन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा।

May You Read : नलकूप में आई खराबी पानी के लिए तरसे लोग
कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 240 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। इसमें वाराणसी के भी पांच खिलाड़ी शामिल हैं। महिला पहलवान में मानसी सिंह, पुरुष वर्ग में अभिषेक यादव, अजीत कुमार, अश्वनी कुमार, मुकुल मिश्रा हिस्सा लेंगे। महिला और पुरुष टीम की कुश्ती सुबह नौ बजे प्रारंभ हो गई थी। इसमें विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने अपने दमखम का परिचय दिया। जिसमें महिला पहलवानों ने पूरी जोश के साथ कुश्ती में दांव-पेच और प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। कुश्ती के लिए विभिन्न स्थानों से रेफरी भी बुलाए गए हैं।