- प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने तैयारी बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश
- जनपद में होने वाले आयोजनों में खिलाड़ियों को न करना पड़े ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना
वाराणसी। सूबे के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने यूपी में पहली बार चार जनपदों ‘खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स-2022 (Khelo India University Games 2022) ’ के तृतीय संस्करण के आयोजन में चाक-चौबंद इंतजाम रखने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर आगामी 25 मई से तीन जून तक प्रस्तावित इस कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने कहा है कि जनपद में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को रिसीव करने से से लेकर उनके रहने एवं खाने-पीने आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
कमिश्नरी अनुश्रवण कक्ष में बुधवार को श्री सहगल इस आयोजन की तैयारी बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए चार मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ-साथ अलग-अलग दिशाओं में बीते पांच मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया है। यह मशाल रैली राज्य के सभी जिलों में आयोजन का प्रचार-प्रसार कर रही है। वाराणसी में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करें। ताकि आने वाले खिलाड़ियों किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें दोनों स्थान पर बेवजह इंतजार न करना पड़े।
श्री सहगल ने निर्देश दिया कि खिलाड़ियों को परोसे जाने वाले •ोजन की जांच तथा उसकी गुणवत्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। खिलाड़ियों को ठहरने के स्थान से कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान ट्रैफिक जाम की परेशानी से न जूझना पड़े, इसके लिए संबंधित विभाग व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सीएमओ 1-2 बेड के अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था करें। उसमें फिजीशियन की उपस्थिति अनिवार्य हो। मीटिंग में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त शिपु गिरी, एडीएम सिटी गुलाबचंद, एडीएम प्रोटोकॉल बच्चू लाल समेत अन्य संबंधित अफसर उपस्थित रहे।
बनारस में कुश्ती व योग का आयोजन
अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बुधवार को बैठक के दौरान निर्देश दिया कि खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान पर भी चिकित्सा व्यवस्था एवं आपातकालीन नंबर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम स्थल पर समुचित स्थानों पर साइनेज लगाए जाएं। तीन जून को बीएचयू में खेलो इंडिया का समापन समारोह होगा। खेल के इस आयोजन के तहत वाराणसी में दो खेल, कुश्ती एवं योगासन होंगे। कुश्ती में 240 एवं योगासन में 96 खिलाड़ियों की हिस्सेदारी रहेगी। कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो।