महाराष्ट्र के नालासुपारा से एक जघन्य हत्याकांड की खबर आ रही है. जहां प्रेमी ने प्रेमिका को मारने के बाद उसकी लाश को बेड में छिपा दिया.
घटना महाराष्ट्र के नाला सोपारा की है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर का फर्नीचर बेचकर मुंबई से राजस्थान भाग रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के नागदा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने लाश की बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक, हार्दिक शाह और मेघा तोरवी तीन साल से रिलेशनशिप में थी. दोनों एक महीने पहले ही सीता सदन भवन में किराए के एक घर में शिफ्ट हुए थे. मेघा पेशे से नर्स थी, वहीँ हार्दिक बेरोजगार था. उसका खर्च मेघा को ही उठाना पड़ता था. जिसके चलते दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे. रविवार को दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद सनक मिजाज आशिक ने मेघा की हत्या कर दी.