बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कई सालों से शांत रहने के बाद अब फिर से धमाकेदार कम बैक किया है। शाहरुख़ ने करीब 5 साल के बाद बिग स्क्रीन पर जोरदार वापसी की है। उन्होंने साल 2023 में तीन सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। सबसे पहले शाहरुख ‘पठान’ में धूम मचाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी अपनी चमक बिखेरी। शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शाहरुख का हर अंदाज प्रशंसकों को लुभाता है।
Shahrukh Khan: फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में किया जायेगा सम्मानित
फिलहाल बड़ी खबर ये है कि शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में करिअर अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने आज मंगलवार (2 जुलाई) को इसकी जानकारी दी। शाहरुख (Shahrukh Khan) ‘पार्डी अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय व्यक्तित्व भी हैं। उनसे पहले इतालवी फिल्म निर्माता फ्रांसेस्को रोसी, अमेरिकी गायक-अभिनेता हैरी बेलाफोनेट और मलेशियाई निर्देशक त्साई मिंग-लियांग को यह सम्मान मिला था।
शाहरुख (Shahrukh Khan) को 10 अगस्त को स्विटजरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में यह अवार्ड दिया जाएगा। समारोह के दौरान दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की साल 2002 की फिल्म ‘देवदास’ भी दिखाई जाएगी। फिल्म में शाहरुख, ऐश्वर्या रॉय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ थे। शाहरुख 11 अगस्त को जनता के लिए खुली बातचीत के लिए फोरम @ स्पेजियो सिनेमा में भी दिखाई देंगे।