हेयर स्पा ट्रिटमेन्ट ड्राई और डैमेज हुए बालों को मुलायम बनाने का एक अच्छा तरीका है।
हेयर स्पा ट्रिटमेन्ट
1.महीने में दो बार से ज्यादा न कराएं स्पा
2.हेयर स्टाइलिंग टूल्स से बचें
3.बालों को न धोएं
4.कंडीशनर का इस्तेमाल करें
5.बालों को धूल मिट्टी से बचाएं
Hair Spa : बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए हेयर स्पा ट्रीटमेंट कराया जाता है। ड्राई और डैमेज हुए बालों को मुलायम बनाने का यह एक अच्छा तरीका है। जिन लोगों को हेयर स्पा के बारे में नहीं पता उन्हें मैं बता दूं कि हेयर स्पा करने के लिए पहले बालों को शैंपू करके साफ किया जाता है। फिर बालों पर हेयर क्रीम लगाई जाती है। इसके बाद बालों पर हेयर मास्क अप्लाई किया जाता है और स्टीम दिया जाता है।
फिर बालों पर कंडीशनर लगाकर बालों को फिर से धोकर सुखाते हैं। ऐसा माना जाता है कि हेयर स्पा कराने से बालों की ग्रोथ तेज होती है, बाल मुलायम बनते हैं और डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। लेकिन हेयर स्पा कराने के लिए कुछ सावधानियों को बरतने की जरूरत है।

हेयर स्पा के बाद ध्यान रखें ये बातें –
1.महीने में दो बार से ज्यादा न कराएं स्पा
आमतौर पर महीने में एक बार स्पा कराना काफी होता है, लेकिन अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं और डैमेज हो चुके हैं तो आप 15 दिनों के अंतराल पर स्पा करवा सकती हैं। महीने में दो बार से ज्यादा स्पा नहीं कराना चाहिए। ज्यादा हेयर स्पा से स्कैल्प ड्राई हो सकती है।
2.हेयर स्टाइलिंग टूल्स से बचें
हेयर स्पा कराने के बाद हेयर स्टाइलिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, कर्लर, ब्लोअर आदि के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इससे बालों को मिलने वाला पोषण तुरंत ही खत्म हो जाता है। कम से कम एक हफ्ते तक इन चीजों के इस्तेमाल से परहेज करें।
3.बालों को न धोएं
हेयर स्पा के दौरान आपके बालों में डीप कंडीशनिंग की जाती है। इसलिए स्पा कराने के बाद बालों को एक या दो दिन तक न धोएं। न ही तुरंत आकर शॉवर लें। बालों को कब धोना है, इसके बारे में एक बार सौन्दर्य विशेषज्ञ से परामर्श जरूर ले लें। जब भी शेंपू का इस्तेमाल करें तो डाइल्यूट करके यानी थोड़ा पानी मिलाकर करें। इससे आपके बालों में शाइन बनी रहती है।
4.कंडीशनर का इस्तेमाल करें
जब भी आप अपने बाल धोएं, कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें। कंडीशनर आपके बालों को सॉफ्ट बनाता है, साथ ही स्पा के असर को लंबे समय तक बनाए रखने में मददगार माना जाता है। हल्के गीले बालों में सीरम का भी इस्तेमाल करें।
5.बालों को धूल मिट्टी से बचाएं
हेयर स्पा कराने के बाद आप अपने बालों को धूल मिट्टी से बचाकर रखें। इसके लिए जब भी घर से बाहर जाएं तो बालों को किसी स्टोल या अन्य कपड़े से कवर कर लें।
Anupama Dubey