Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। देश के हर शहर में डॉक्टरों का हड़ताल जारी है. लेकिन अब रेजिडेंट डॉक्टरों हड़ताल के साथ बीजेपी ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है। रेजिडेंट डॉक्टर जहां एक तरफ हड़ताल और न्याय मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करा रहे है, तो वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार ममता सरकार को आरोपों के कटघरे में खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Kolkata Rape-Murder Case: ममता को बताया बलात्कारियों की दीदी
इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलकत्ता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ (Kolkata Rape-Murder Case) मोर्चा खोला है. सीएम ममता बनर्जी का एक पोस्टर और होर्डिंग वाराणसी के सभी चौराहों पर लगाया गया है। इस होर्डिंग और पोस्टर में ममता बनर्जी को बलात्कारियों की दीदी और घुसपैठियों की खाला बताया गया है। वहीं इस पोस्टर के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने खुद को डॉक्टर्स का भाई बताया और ममता बनर्जी की खामोशी वाली तस्वीर लगाकर सीएम पद से इस्तीफे की मांग उठाई है। इस पोस्टर का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
पोस्टर और होर्डिंग लगाने वाले नेता राजवीर सिंह ने बताया कि घटना के पास सरकार को बचाने के लिए कोलकाता पुलिस ने पूरे केस में लिपा पोती की। जब वहां के डॉक्टरों ने विरोध किया तो राज्य पुलिस से जांच सीबीआई को सौंपा गया। डॉक्टरों के विरोध पर ममता बनर्जी खामोश है। ऐसे में इस होर्डिंग और पोस्टर के माध्यम (Kolkata Rape-Murder Case) में विरोध व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की गई है।