Kotwali Thana: वाराणसी कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला इलाके में सर्राफा व्यापारी के घर में घुस कर चार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण बदमाश वापस लौट गए।
घटना के बाद दोपहर को व्यापारी बल्लभ दास अग्रवाल ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों को चिन्हित करने में लग गई है। सरार्फा कारोबारी बल्लभ दास अग्रवाल ने बताया कि सुबह के वक्त चार बदमाश उनके घर में पिस्टल लेकर घुस आए। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। करीब 2 मिनट तक मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास करने के बाद जब नहीं खुला तो सभी वापस लौट गए।
Kotwali Thana: सीसीटीवी फूटेज से बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बदमाश दरवाजा खोलने के लिए करीब दो मिनट तक अंदर रुके रहे। बाद में सभी कालभैरव मंदिर की ओर पैदल ही भाग गए। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि कारोबारी के घर में लगे सीसी टीवी कैमरे की फूटेज कब्जे में लेकर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।