वाराणसी। जिला जेल से कचहरी पेशी पर आए एक बंदी ने मुकदमे की पैरवी करने से नाराज पैरोकार को जेल से छूटते ही जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार शशिकान्त गुप्ता, निवासी लक्ष्मीकुण्ड, थाना लक्सा 16 मार्च को अपने मुकदमे की पैरवी करने वह कचहरी स्थित न्यायालय गया था। उसी समय जेल मे बन्द बन्दी बृजमोहन तिवारी भी न्यायालय में पेशी के दौरान आया हुआ था। प्रार्थी को देखते ही धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा समय पास आ गया है। बस जेल से निकलने दो तो तुम्हे मैं इस दुनिया से ही निकाल दूंगा। तहरीर के आधार पर कैंट पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।