वाराणसी। अपर जिला जज नवम आराधना कुशवाहा की अदालत ने विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति, सास को दोषी पाया और उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने आरोपितों पर 18-18 हजार रुपया अर्थदंड भी लगाया। कोर्ट में अभियोजन की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता अपर्णा पाठक ने पक्ष रखा।
अभियोजन के अनुसार प्रतापगढ़ निवासी साक्षी श्रीवास्तव की शादी 6 अगस्त 2017 को शिवपुर निवासी अमित श्रीवास्तव से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल के लोग नाराज थे, बाद में प्रताड़ित भी करने लगे। एक साल बाद ही साक्षी की संदिग्ध परिस्तिथियां में मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मायके वाले ने शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।