Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुई हैं। इसी क्रम में वाराणसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इसी बीच वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर लगी एक होर्डिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निर्विरोध जिताने की बात कही जा रही है। होर्डिंग में साफ़ तौर लिखा है- ‘काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध’।

Loksabha Chunav से पहले संस्था ने लगवाया पोस्टर
इस तस्वीर के वायरल होते ही लोग इस पर विभिन्न तरीके के कमेंट कर रहे हैं। विपक्षी दल के कई नेता दबी जुबान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वायरल होर्डिंग के मुताबिक, इसे अखिल भारतीय मनीषी परिषद ने लगाया है। फ़िलहाल इसके पीछे उनकी क्या मंशा है, यह तो इसके पदाधिकारी ही बता पाएंगे।
दरअसल, वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी ने नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रत्याशी बनाया है। वहीं विपक्ष की ओर से पूर्वांचल की इस मजबूत सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद इसी कारण इस तरह के पोस्टर लगाए गए होंगे।