Loksabha Election 2024: पुरे देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी लोकसभा सीट के लिए इस वक़्त नामांकन प्रक्रिया जारी है। अब तक जहां चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है तो वहीं आज गुरुवार को पर्चा खरीदने वालों की इतनी लंबी कतारें कलेक्ट्रेट सभागार में नजर आई कि जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 [Loksabha Election] के सातवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन नामांकन कक्ष के बाहर लंबी लाइन लगी।


Loksabha Election: किसी को चाहिए नामांकन पत्र तो कोई करेगा ट्रेजरी जमा
इस लाइन में लगे सभी लोग वाराणसी सीट [Loksabha Election 2024] से पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए पर्चा खरीदने के लिए पहुंचे हैं। किसी को नामांकन पत्र चाहिए तो कोई ट्रेजरी जमा करेगा। वहीं घंटों से लाइन में लगे ये उम्मीदवार इतने इंतज़ार के चलते जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।



गौरतलब है कि तस्वीरों में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि उमीदवारों की इतनी लंबी लाइन हैरानी वाली बात है। 7 मई से शुरू हुई गई नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। नामांकन के आखिरी दिन पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए [Loksabha Election 2024] लगातार तीसरी बार नामंकम करेंगे।
Comments 1