Loksabha Election 2024 Result Live: सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में लगातार फेरबदल जारी है। लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों ने सभी पार्टियों के दिल के धडकनों को तेज कर दिया है। फिलहाल के रुझानों के मुताबिक उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। उत्तरप्रदेश में बीजेपी (Loksabha Election 2024 Result Live) आगे चल रही है। यूपी के 80 सीटों में अब तक बीजेपी को 37, सपा को 33, कांग्रेस को 7, RLD 2 और ASPKR को 1 सीटें मिली है।
Loksabha Election 2024 Result Live: जानिए कौन कितने वोट से आगे
वहीं पुरे देश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में बीजेपी से नरेद्र मोदी, इंडिया गठबंधन से अजय राय चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी अभी के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अजय राय हैं। दोनों प्रत्याशियों में काटें की टक्कर चल रही है। आइये जानते हैं अब तक किसको कितना मिला वोट:-
- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी – 169423
- इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय – 120193
- बसपा के अतहर जमाल लारी – 11605
- तुलसी पार्टी के कोलाशेट्टी शिवा कुमार- 1637
- अपना दल (कामेरावादी) से गगन प्रकाश यादव- 1089
- निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव – 870
- निर्दल प्रत्याशी संजय कुमार यादव- 611
- नोटा – 2366
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी से वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी 49230 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि ये अभी फाइनल नतीजे नहीं हैं। अभी भी मतगणना जारी हैं और चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गुए अब तक के रुझानों के मुताबिक ये आकडे आये हैं।
Comments 1