Loksabha Election 2024: देश में इस वक़्त 47 दिनों का महापर्व चल रहा है। इसके साथ ही सातवें चरण के मतदान को लेकर वाराणसी लोकसभा सीट के लिए इस वक़्त नामांकन प्रक्रिया जारी है। वहीं आज शुक्रवार को पर्चा खरीदने और ट्रेजरी जमा व लेने वालों की इतनी लंबी कतारें कलेक्ट्रेट सभागार [Loksabha Election 2024] में नजर आई कि जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। बीते गुरूवार को भी नमनाकन स्थल का कुछ इसी प्रकार का हाल रहा। वाराणसी में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन नामांकन कक्ष के बाहर लंबी लाइन लगी।


Loksabha Election: घंटों पहले ही नामांकन स्थल पर मौजूद रहे लोग
इतना ही नहीं सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन लोग वहां घंटों पहले से ही आकर मौजूद रहें। जैसे ही 11 बजे गेट खोला गया सभी ने लाइन लगा ली। वहीं लोगों द्वारा प्रशासन व नामांकन स्थल [Loksabha Election 2024] पर की गई व्यवस्थाओं पर तमाम सवाल भी उठाये जा रहे हैं।

बता दें कि इस लाइन में लगे सभी लोग वाराणसी सीट [Loksabha Election 2024] से पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए पर्चा खरीदने व ट्रेजरी जमा और लेने के लिए पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि तस्वीरों में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि उमीदवारों की इतनी लंबी लाइन हैरानी वाली बात है। 7 मई से शुरू हुई गई नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। नामांकन के आखिरी दिन पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए [Loksabha Election 2024] लगातार तीसरी बार नामंकम करेंगे।
Comments 1