लोकसभा चुनाव 2024 [Loksabha Election] को लेकर 47 दिन का महापर्व अब शुरू हो चुका है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर मतदान सुबह से ही जारी है। सुबह 7:00 से शुरू हुए पहले चरण के मतदान में मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान जारी है।
दूसरे चरण [Loksabha Election] में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, असम व बिहार की 5-5 सीट, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल की 3-3 सीट और मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा।
वहीं बात अगर यूपी के लोकसभा सीटों [Loksabha Election] की करें तो लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
बताते चलें कि दूसरे चरण के चुनाव [Loksabha Election] में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। मतदान केंद्र पर बेहद उत्साह के साथ मतदाता अपने देश का भविष्य बनाने की सोच के साथ अपना लीडर चुनने की ओर बढ़ चुके हैं। ऐसे में मतदानकेन्द्र पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही है। अब तक मतदान में सबसे आगे मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश चल रहे हैं।
19 अप्रैल को पहले चरण और अब 26 अप्रैल को दूसरे दौर की वोटिंग होने के बाद 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।
Loksabha Election: जानिए यूपी में सुबह 11 बजे तक कहाँ-कितनी हुई वोटिंग
- अलीगढ़ में 11 बजे तक 24.42 प्रतिशत वोटिंग
- अमरोहा में 11 बजे तक 28.45 प्रतिशत मतदान
- बागपत में 11 बजे तक 22.74 प्रतिशत मतदान
- बुलंदशहर में 11 बजे तक 23.43 फीसदी वोटिंग
- गौतमबुद्धनगर में 11 बजे तक 24.26 प्रतिशत मतदान
- गाजियाबाद में 11 बजे तक 23.19 फीसदी मतदान
- मथुरा में 11 बजे तक 23.07 फीसदी मतदान
- मेरठ में 11 बजे तक 25.67 फीसदी मतदान