Loksabha Varanasi: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए पक्ष-विपक्ष के सभी नेता इस समय वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं। इसी बीच जनपद में अखिलेश, राहुल, ओवैसी व पल्लवी पटेल जनसभा व रोड शो करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मोहनसराय के गंगापुर मार्ग पर जनसभा करेंगे। इसके मद्देनजर कांग्रेस व सपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। वहीं अखिलेश की पिछली जनसभाओं के हालात को देखते हुए मजबूत बैरिकेडिंग के निर्देश दिए।
नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी (Loksabha Varanasi) से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल आदि ने तैयारी देखी।
Loksabha Varanasi: गोलगड्डा से शुरू होगा रोड शो
वहीं पीडीएम की ओर से भी रोड-शो करने की तैयारी है। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल 28 मई को गोलगड्डा से रोड-शो करेंगी। रोड शो पीलीकोठी, आदमपुर, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा, बेनियाबाग, नई सड़क होते हुए रेवड़ी तालाब पहुंचेगा।