Loot Case Exposed: विशेश्वरगंज कतुआपुरा के रहने वाले मसाला व्यापारी अजय श्रीवास्तव के साथ चौबेपुर के पनिहारी में हुई 2 लाख रुपए की लूट का चौबेपुर थाने की पुलिस व एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से लूट के 2 लाख 500 रुपए व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है। घटना का खुलासा एडीसीपी वरुणा जोन टी० सरवणन ने किया।
गिरफ्तार अभियुक्त यशवंत सिंह बिहार के भभुआ, आशुतोष राय गाजीपुर व निशांत सिंह मिर्जापुर के रहने वाले हैं। इनमें निशांत वर्तमान में लंका पर किराये का कमरा लेकर रहता था। इन तीनों को पुलिस ने चौबेपुर के रिंग रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। एडीसीपी वरुणा जोन ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए के नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
Loot Case Exposed: ADCP ने किया खुलासा
एडीसीपी वरुणा जोन ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि घटना के बाद चौबेपुर और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई, जिसमें पीड़ित अजय कुमार श्रीवास्तव के ड्राइवर यशवंत सिंह की भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ में सामने आया कि यशवंत सिंह ने ही लूट की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने अपने साथियों को सैदपुर गाजीपुर से कैथी टोल प्लाजा तक लोकेशन दिया गया था।
टोल प्लाजा पर दो आशुतोष राय और निशान्त सिंह ने स्कॉर्पियो गाड़ी से अजय श्रीवास्तव की कार को ओवरटेक कर आगे कर लिया गया तथा पनिहरी गांव के सामने हाइवे पर पुनः अपनी स्कॉर्पियों से अजय के कार को टक्कर मारकर रोक लिया गया और रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर विद्याशंकर शुक्ल, दरोगा हर्षमणि तिवारी, पंकज कुमार राय, शशि प्रताप सिंह कांस्टेबल शशि सरोज शामिल रहे। वहीं एसओजी पुलिस टीम से प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, दरोगा विनोद कुमार विश्वकर्मा, गौरव कुमार सिंह, अरुण प्रताप सिंह शामिल रहे।