Loot in Train (वाराणसी/चंदौली): दानापुर-पीडीडीयू रेल मार्ग पर सदीसोपुर स्टेशन के पास रात लगभग 1 बजे हथियारों से लैस बदमाशों ने लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर वाराणसी के मण्डुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर निवासी 40 वर्षीय कृष्ण मोहन उपाध्याय को गोली मार दी गई।
घायल के चचेरे भाई ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पटना की एक कंपनी में भूमि सर्वेक्षण का काम करते हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय) की ओर जा रहे थे। दोनों ट्रेन के एस2 कोच में 41 और 44 नंबर की बर्थ पर सो रहे थे। दानापुर से निकलते ही कोच की लाइटें बंद हो गईं। करीब 1 बजे सदीसोपुर स्टेशन के पास 4-5 बदमाश बोगी में घुसकर यात्रियों से बैग छीनने लगे। जब कृष्ण मोहन ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर दो गोलियां चलाईं।
Loot in Train: परिजन घायल को लेकर गए वाराणसी
एक गोली उनके दाहिने हाथ में लगी जबकि दूसरी गोली उनके सीने को छूकर निकल गई। इसके बाद बदमाश ट्रेन से कूदकर भाग निकले और दहशत फैलाने के लिए एक और गोली चलाई। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आरा स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ ने घायल यात्री को नीचे उतारकर आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उन्हें पटना भेजा गया। हालांकि, परिजन उन्हें वाराणसी ले गए।