वाराणसी (Varanasi) के शिवपुर थाना के कानूडीह इलाके में मंगलवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर फाइनेंस कंपनी के एक स्टाफ से एक लाख दो हजार रुपये लूट लिए। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और सभी ओर यह चर्चा का विषय बन गया।
Varanasi: घटना में योगेश के पैर में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी जिसके साथ लुट हुई है, वह भदोही के औराई का रहने वाला बताया गया है। व्यक्ति का नाम योगेश बताया जा रहा है और इस घटना (Varanasi) में योगेश के दाएं पैर में गोली लगी है।
बताया जा रहा है कि योगेश कानूडीह इलाके (Varanasi) में समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर रहा था। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और योगेश के दाएं पैर में गोली मार कर पैसे से भरा बैग छीन कर रिंग रोड की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पाकर शिवपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है।