Varanasi: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सारनाथ थाना क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। सारनाथ क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस टीम ने कई मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा दिए। इस अभियान का नेतृत्व एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी और इंस्पेक्टर सारनाथ विवेक त्रिपाठी ने किया। उनके साथ चौकी प्रभारी अनिल सिंह चंदेल भी मौजूद रहे।

एसीपी सारनाथ ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। लाउडस्पीकरों से निकलने वाली तेज ध्वनि का असर आम जनता, खासतौर पर पढ़ाई करने वाले छात्रों पर पड़ता है। इस अभियान के तहत धार्मिक स्थलों पर नियमों के तहत ध्वनि नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो।

Varanasi: पुलिस की अपील – ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक रहें
पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे ध्वनि प्रदूषण को लेकर जागरूक रहें और नियमों का पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों पर समान रूप से की जा रही है, जिससे शहर में शांति और व्यवस्था बनी रहे।
इस दौरान एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लाउडस्पीकरों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों से अपील किया है कि यदि उन्हें किसी भी स्थान पर ध्वनि प्रदूषण की समस्या हो रही है तो वे पुलिस कंट्रोल रूम (9454401645), डायल-112 या अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।