Lucknow: उत्तर प्रदेश के स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विभाग में नई परंपरा की शुरुआत करते हुए सेवा निवृत्त हुए उपमहानिरीक्षक निबंधन आजमगढ़ मंडल अविनाश पांडेय को उनकी सुदीर्घ एवं स्वच्छ सेवा हेतु सम्मानित किया।

Lucknow: उनकी शानदार सेवा की हुई सराहना
इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता, महा निरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश नेहा शर्मा, अपर महाननिरीक्षक निबंधन आशीष कुमार एवं अपर महानिरीक्षक निबंधन मनींद्र सक्सेना एवं निरंजन कुमार के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने अविनाश पांडेय का अभिनंदन करते हुए उनकी शानदार सेवा की सराहना की ।

इसी क्रम (Lucknow) में आजमगढ़ में भी अविनाश पांडेय का समारोह पूर्वक अभिनंदन व सम्मान किया गया। आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं मंडलों से आये उप महानिरीक्षक निबंधन, सहायक महानिरीक्षक निबंधन एवं उपनिबंधक व उनके मित्रों ने भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल के मंडलायुक्त विवेकजी ने पुष्प गुच्छ एवं बुके देकर उनकी स्वच्छ एवं सुदीर्घ सेवा हेतु सम्मानित किया। कार्यक्रम (Lucknow) में अविनाश पांडेय ने कहा कि मैं विभाग के अधिकारियों एवं मित्रों के इस सम्मान से अभिभूत हूं। मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा और जब भी कहीं मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव समर्पित रहूंगा।