वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाने में गाना रिकार्डिंग कराने के नाम पर बिहार के नुआंव क्षेत्र की युवती का शारीरिक शोषण करने वहीं एक अन्य मामले में युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया। दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।
पहला मामला पांडेयपुर क्षेत्र का है। आरोप है कि यहां सुनील यादव का जनता वाटिका गाना रिकार्डिंग स्टूडियो है। यहां एक युवती को उसने गायिका बनाने का भरोसा दिया और संपर्क बढ़ाया। रिश्ता गहरा बनाने के लिए आरोपी सुनील ने उसे शादी का झांसा दिया। दोनों के बीच संबन्ध बने और इस बीच उसने अंतरंग वीडियो बना लिया। इसके सहारे उसे ब्लैकमेल करता था और संबन्ध बनाता था। इस दौरान गायिका गर्भवती हो गयी। जब उसने शादी का दबाब बनाया तो आरोपी मुकर गया। ऐसे में युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जबकि दूसरे मामले में गाजीपुर के सादात की युवती ने कथित सिपाही पर दुष्कर्म करने के मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। युवती का आरोप है कि गाजीपुर के बिरनो के मनिहारी निवासी विनय यादव उसे शादी का झांसे देकर अपने साथ रखा और शारीरिक संबन्ध बनाया। युवती की माने तो आरोपी ने उसे लेकर पहले वैष्णो देवी मंदिर गया। इसके बाद लखनऊ आया। यहां उसने होटल बुक किया और संबन्ध बनाया। इसके बाद युवती को उसने अयोध्या बुलाया और साथ रखा। पर्व त्योहार पर बुलाता और संबन्ध बनाता था ये कहकर कि उससे शादी करेगा।