मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। ये घटना इसीलिए भी चर्चा का विषय बन गई क्योंकि पत्नी की ज्यादा शौपिंग से तंग आकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। जी हाँ, यह सुनकर आप भी दंग रह गये होंगे। अपराध का ये हैरान करने वाला मामला एमपी के ग्वालियर का है। 11 दिन पहले पत्नी मुस्कान की हत्या करवाने वाले आरोपी पति अजय भार्गव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Madhya Pradesh: 2.5 लाख देकर तय किया हत्या का सौदा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी (Madhya Pradesh) बहुत पैसे खर्च करती थी और समझाने पर भी उसकी आदत में सुधार नहीं हो रहा था। जिससे परेशान होकर उसने अपने दोस्त को 2.5 लाख की सुपारी देकर पत्नी को कार से कुचलवा दिया। अजय को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और विधिक कार्यवही में जुटी है।