- गार्बेज फ्री काशी बनाने के लिए चला महा स्वच्छता अभियान
राघवेन्द्र केशरी
वाराणसी। गार्बेज फ्री काशी बनाने के लिए गुरुवार को महास्वच्छता अभियान चलाया गया। निगम द्वारा निर्धारित पांचों जोन में चिन्हित किए गए स्थानों पर कूड़े के ढेर की सफाई कर उसे सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जहां आम लोगों ने तस्वीरें लीं। इस दौरान निगम कर्मियों द्वारा ध्वनी विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।

निगम की ओर से एक दिसंबर से 75 घंटे का महास्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि काशी को गार्बेज फ्री करके स्वच्छ और सुंदर रूप दिया जा सके। ये अभियान तीन दिसंबर तक अनवरत चलेगा। यही नहीं इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर सीसी कैमरे से नजर रखी जा रही है। जिसके माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर गंदगी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। स्वच्छता के मेगा अभियान में गुरुवार को नक्खीघाट के दनियालपुर, नरिया, लंका, भेलूपुर, जैतपुरा आदि क्षेत्रों में कूड़े का ढेर साफ कर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया। जिसमें आम लोगों ने तस्वीरें लीं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि एक से तीन दिसंबर तक 75 घंटे तक लगातार स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कूड़ा एकत्र होने वाले स्थानों को पूरी तरह से खत्म करते हुए इनका कायाकल्प किया जा रहा है। इन स्थानों के आस-पास के लोगों को अभियान के साथ जोड़ते हुए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि कूड़े के ढेर को हटाने के बाद स्वच्छ हुए स्थानों का सौंदर्यीकरण रिसाइकिल और रीयूज्ड सामग्री से हो सके। यहां सेल्फी पॉइंट, रेहड़ी पटरी के लिए स्थान, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिटिंग बेंच, पौधे और गमले लगाना भी महाअभियान का हिस्सा है।

एक ओर सफाई दूसरी ओर गंदगी कर रहे लोग
निगम की ओर से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान तो चलाया जा रहा है। लेकिन इसमें आम जन की भी सहभाागिता जरूरी है। ऐसे में कुछ लोग निगम की इस मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। गुरुवार को नई सड़क इलाके में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एक तरफ निगमकर्मी सफाई कर रहा था तो दूसरी ओर बनारसी बाबू पान खकर पत्ते सड़क पर फेंक रहे थे। यही नहीं उक्त मार्ग पर गुटखा, बिस्कुट आदि के पैक बिखरे दिखाई दिए।

निगम प्रवर्तन दल ने गुरुवार को शहर में विभिान्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कुल 3,100 जुर्माना राशि वसूली गई।अपर नगर आयुक्त अमित शुक्ला के निर्देश से सुसुवाही स्थित मोहनपुरा कॉलोनी में नाली निर्माण में अवरोध का निस्तारण किया गया, शिवपुर रानी तालाब के अंश भााग पर अवैध कब्जा के संबंध में मौके पर पहुंचकर भाूस्वामी को बाउंड्री वॉल करने से रोका गया, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी टीम के साथ लहुराबीर से मलदहिया तक गंदगी के खिलाफ वृहद अभियान चलाया गया और गंदगी करने वाले पर जुमार्ना किया गया, पीली कोठी स्थित मेन रोड पर खोवा बेचने वाले ठेलों को हटवाया और तेलिया नाला घाट के ऊपर बने अस्थाई दुकान को ध्वस्त किया।