Varanasi: शहर में इस वक़्त पोस्टरों की राजनीति चल रही है। शहर में सपा की ओर से बीजेपी पर तंज करते हुए एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण जो सुदर्शन चक्र से ‘कलयुगी भ्रष्टाचारी मामा’ का संहार करते नजर आए। इतना ही नहीं पोस्टर में जो ‘मामा’ का चेहरा बनाया गया है वह पीएम नरेंद्र मोदी से हूबहू मिलता-जुलता है। यानि कि पोस्टर साफ़ जाहिर करता है कि ये सपा और बीजेपी के बीच की जंग है जिसमें कृष्ण बने अखिलेश, कंस मामा मोदी को बनाया गया है और पोस्टर जारी करने वाले ने खुद को सुदामा बताया है।
सपा-भाजपा के बीच छिड़ी पोस्टर की जंग
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों तल्ख बयानों, तीखे तंज और पोस्टरों की सियासी तलवारबाजी से सराबोर है। समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने माहौल को गरमा दिया है। वाराणसी (Varanasi) में सपा और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर का दांव खेला जा रहा है। बीते दिनों भाजपा ने सपा के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया तो आज उसी हमले की धार को तेज करते हुए सपा ने भी बीजेपी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है।

Varanasi: सपा नेता संदीप मिश्रा ने जरी किया पोस्टर
लोहिया वाहिनी के झंडे तले लगे इस पोस्टर ने सियासत को नया रंग दे दिया। पोस्टर पर तंज भरे लहजे में लिखा है, “गाय, गंगा, गीता का ढोंगी हिमायती चले हैं अब गौशाला, गोबर और गाय की बातें करने!” पोस्टर जारी करने वाले सपा नेता संदीप मिश्रा है। वाराणसी (Varanasi) के लहुराबीर पर लगा यह पोस्टर सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि सपा की आक्रामक रणनीति का चटक प्रतीक बन गया।
सपा नेता संदीप मिश्रा ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला
लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा कि वाराणसी, जो पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र (Varanasi) है, वहां गंगा मां की हालत देखते ही बनती है। नदी के बीच रेत के ढेर उभर आए हैं, गंगा सूख रही है और उसका पानी तलहटी छोड़ता जा रहा है। सरकारी गौशालाओं की दुर्दशा भी कम नहीं। संदीप ने तंज कसा, “गायें मर रही हैं, गौशालाओं से दुर्गंध उठ रही है, और ये लोग गाय-गंगा की बात करते हैं।”

उन्होंने भाजपा को ‘ढोंगी’ ठहराते हुए कहा कि यह सरकार सनातन संस्कृति के नाम पर सिर्फ नाटक करती है। सपा नेता ने एक कदम आगे बढ़कर दावा किया, “भाजपा वाले घर में कुत्ते पालते हैं, जबकि समाजवादी गाय पालकर गौसेवा करते हैं।”
सपा नेता संदीप मिश्रा यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और सनसनीखेज आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शहरों में गाय पालने पर पाबंदी लगा दी, जिसकी वजह से मासूम बच्चों को जहरीला पैकेट वाला दूध पीना पड़ रहा है। इस पोस्टर और बयानों से सपा ने भाजपा (Varanasi) की कमजोरियां उघाड़ने की पूरी कोशिश की।
दरअसल, बीतें दिनों कन्नौज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि “भाजपा को दुर्गंध भाती है, तभी तो वे गौशालाएं बना रहे हैं, जबकि हम सुगंध के कायल हैं, इसलिए इत्र पार्क बना रहे हैं।” इस एक बयान से ही ऐसा सियासी भूचाल मचा है कि दोनों दलों के बीच तल्खी की आंधी चल पड़ी।
Comments 1