वाराणसी: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष कुंभ मेला ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन साबरमती से बनारस तक चलेगी और इसका संचालन 19, 23 और 26 जनवरी 2025 को साबरमती से, तथा 20, 24 और 27 जनवरी 2025 को बनारस से होगा। इस ट्रेन का नाम 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ मेला विशेष ट्रेन रखा गया है।
Mahakumbh 2025: विशेष ट्रेन का रूट और समय
साबरमती से बनारस की यात्रा (09421)
- 19, 23 और 26 जनवरी 2025 को साबरमती से सुबह 10:25 बजे प्रस्थान करेगी।
- यह ट्रेन गांधीनगर, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टुण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जं. और ज्ञानपुर रोड होते हुए बनारस पहुंचेगी।
- बनारस का आगमन 14:45 बजे होगा।
वापसी यात्रा (09422)
- 20, 24 और 27 जनवरी 2025 को बनारस से रात 19:30 बजे प्रस्थान करेगी।
- वापसी यात्रा में ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जं., फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, मारवाड़, रानी, फालना, पिण्डवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाणा और गांधीनगर केपिटल होते हुए साबरमती पहुंचेगी।
- साबरमती का आगमन तीसरे दिन सुबह 01:25 बजे होगा।
ट्रेन की संरचना
इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें:
- 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,
- 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,
- 12 शयनयान श्रेणी,
- 02 साधारण द्वितीय श्रेणी,
- 02 एसएलआर/डी. कोच शामिल होंगे।
यह विशेष ट्रेन कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी और उन्हें सस्ती दरों पर यात्रा का अवसर प्रदान करेगी।