Mahakumbh Breaking News: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रविवार को उस वक़्त हडकंप मच गया जब सेक्टर-19 में शास्त्री ब्रिज के नीचे एक पंडाल में भीषण आग लग गई। आग लगने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक-एक करके कई टेंट आग की चपेट में आ गये। आग का रूप इतना विकराल है कि आग से सैकड़ों फीट ऊंचा काला धुआं उठता देखा गया।
वहीं पुल के ऊपर यातायात को तुरंत रोक दिया गया, जबकि आग तेजी से आसपास के शिविरों तक फैल रही है। इससे पुरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया है। लोग इधर-उधर टेंट से बाहर निकलकर भागते नजर आ रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-मान की हानि नही हुई है।
Mahakumbh Breaking News: आग की चपेट में आये कई टेंट जलकर ख़ाक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तुलसी मार्ग स्थित सेक्टर-19 के विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में सिलेंडर लीक (Mahakumbh Breaking News) होने से आग लगी। सिलेंडरों की चपेट में आने से लगातार हल्के विस्फोट हो रहे हैं, जिससे आग तेजी से फैल रही है। टेंट के अंदर से छोटे-छोटे विस्फोट होने की आवाजें भी आ रही है।
आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। साथ ही एंबुलेंस और अन्य रेस्क्यू टीमों को भी तैनात किया गया है। शिविर (Mahakumbh Breaking News) के अंदर से विस्फोटों की आवाजें अब भी आ रही हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश करने के साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना के बारे में बताते हुए DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि “गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है। अखाड़े में आग नहीं लगी है और कोई जनहानि नहीं हुई है। हमारी बचाव टीम लगी हुई है। कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आग काबू में है। आग लगने का कारण जांच का विषय है।
वहीं इसके बाबत प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
बताते चलें कि अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर (Mahakumbh Breaking News) से शुरू हुई आग ने 50 से अधिक कैंपों को चपेट में ले लिया है। वहीं इस आग की चपेट में गीता प्रेस, गोरखपुर की टेंट भी आ गया है। आग के कारण व्यापक नुकसान होने की आशंका है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन आग के कारणों की जांच कर रहा है। फिलहाल प्राथमिक कारण सिलेंडर लीक बताया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज करते हुए आग पर काबू पा लिया गया है।
Comments 1