Mahakumbh 2025: आगामी महाकुंभ 2025 के दौरान वाराणसी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन की सम्भावना है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार देर शाम सुरक्षा, यातायात, और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की जानकारी साझा की।
Mahakumbh: सुगम यातायात और भीड़ प्रबंधन पर जोर
पुलिस आयुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुगम यातायात, भीड़ प्रबंधन, और सुरक्षा योजनाओं को समय पर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। हर 5 किलोमीटर पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ चौकियां स्थापित की जाएंगी। इन चौकियों पर पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, सामान्य दवाएं, और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पर्यटकों की मदद के लिए विशेष व्यवस्था
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘पर्यटक पुलिस’ की तैनाती की जाएगी, जो गाइड के रूप में कार्य करेगी। इसके साथ ही प्रमुख मंदिरों में तैनात कर्मचारियों को अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खोया-पाया केंद्र और विशेष सुरक्षा प्रबंध
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और मंदिरों जैसे प्रमुख स्थानों पर खोया-पाया केंद्र स्थापित किए जाएंगे। महिलाओं, बुजुर्गों, और दिव्यांगों के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाह रोकथाम
महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Highlights
महत्वपूर्ण निर्देश और अधिकारियों की उपस्थिति
समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की हर संभव सुविधा सुनिश्चित की जाए और महाकुंभ को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जाए।