Himangi Sakhi: राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है। जो कल आपके खिलाफ बोल रहा हो, वो आज आपके साथ खड़ा हो जाए, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसी कड़ी में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। कल तक वह वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने और अपने हक़ की लड़ाई लड़ने की बात कर रही थी, वो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते नहीं थक रही। महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भाजपा जॉइन कर लिया है।
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने उन्हें बीजेपी की केसरिया रंग की टोपी और अंगवस्त्रम पहनाकर उनका स्वगर किया। वहीं बीजेपी नेता डॉ। राजेश मिश्र ने भी उन्हें बीजेपी में आने की बधाई दी।
आपको बता दें कि हिमांगी सखी [Himangi Sakhi] को बीजेपी में शामिल करने की पहल जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने ही की थी। वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हिमांगी सखी ने ऐलान किया कि वह वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी।
इस मौके पर किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी [Himangi Sakhi] ने कहा कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे बातों का मान और सम्मान किया। उन्होंने स्वयं कहा कि जिस वर्ग को किसी ने नहीं पूछा, उस ट्रांसजेंडर समाज के लिए हम कार्य करेंगे। उन्हें ई-श्रम में जोड़ने की कोशिश करेंगे। किन्नर समाज के लिए यूपी में किन्नर बोर्ड का गठन किया गया।
PM के आश्वासन के बाद लिया फैसला- Himangi Sakhi
उन्होंने कहा लेकिन हमारी मांग यह थी कि किन्नर समाज को लोकसभा और राज्यसभा में वह अपने समाज का नेतृत्व कर सके। उनके लिए सीट आरक्षित हो। हमें बीजेपी सरकार ने यह आश्वासन दिया कि चुनाव खत्म होने के बाद हम उस पर विचार करेंगे।
गौरतलब है कि कल तक पीएम मोदी और बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी [Himangi Sakhi] अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रही। उन्होंने अपनी बात में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का महात्याग का भी जिक्र करते हुए कहा कि पीएम के आश्वासन के बाद यह फैसला लिया है।