महाराष्ट्र का नाम सुनते ही वीर मराठाओं की यादें ताजा होने लगती हैं। वीर मराठाओं में शिवा जी का नाम सबसे पहले आता है। ऐसे में महाराष्ट्र के सास्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार शिवा जी के जगदंबा तलवार को ब्रिटेन से लाने के लिए विचार-विमर्श करेगी। 2024 में शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ वार्तालाप कर महाराज शिवा जी के तलवार को वापस लाने पर विचार-विमर्श कर सकती है।
सुधीर मुनगंटीवार ने मीडियाकर्मियों से बात-चीत में कहा कि ऋषि सुनक के यूके के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हमारी उनसे काफी उम्मीदें हो गई हैं। जब सुनक पीएम बने तो हमने केंद्र सरकार के साथ पत्राचार भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपने लालच के कारण तलवार यहां से ले ली थी, क्योंकि वह हीरे से लदी थी। सुधीर ने कहा कि हमारे लिए यह तलवार अमूल्य और अत्यधिक महत्व का है, क्योंकि इसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने छुआ था।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तलवार की वापसी से उनके विभाग द्वारा राजा शिवाजी के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को और बढ़ावा मिलेगा। तलवार के लन्दन की यात्रा का वर्णन करने वाली पुस्तक लिखने वाले इतिहासकार इंद्रजीत सावंत के अनुसार तलवार को वापस लाने की मांग बहुत पुरानी है और सबसे पहले लोकमान्य तिलक ने इसे उठाया था।