Maharashtra New Government: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के 13 दिन बाद राज्य में नई सरकार का गठन हो गया। देवेंद्र फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह भाजपा के पहले नेता हैं जिन्होंने इस पद पर तीन बार शपथ ली। शपथ लेने के बाद फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया।
फडणवीस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण से पहले शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। शिंदे राज्य के दूसरे नेता हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री पद के बाद डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
इसके बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। अजित पवार छठी बार इस पद पर नियुक्त हुए हैं और वे महाराष्ट्र के पहले नेता हैं जिन्होंने महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों सरकारों में डिप्टी सीएम के रूप में कार्य किया।

Maharashtra New Government: शपथ समारोह और मंत्रियों का चयन
मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:31 बजे शपथ समारोह की शुरुआत हुई, जो कुल 16 मिनट तक चला। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। शपथ लेने के बाद, फडणवीस, शिंदे और अजित पवार मंत्रालय पहुंचे और कैबिनेट बैठक की शुरुआत की।
इस शपथ समारोह में कोई मंत्री शपथ नहीं ले सका, क्योंकि कैबिनेट का बंटवारा अभी बाकी है। महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मंत्रिमंडल बंटवारे का फार्मूला तय किया गया है, जिसमें 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा। इसके तहत भाजपा को 20-22 मंत्री पद, शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं।
चुनावी नतीजे
23 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम में महायुति (भा.ज.पा. और शिवसेना) को 230 सीटें मिलीं, जिसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। वहीं, महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 सीटें मिलीं, जिसमें शिवसेना (UBT) को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिलीं। बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का था।