Varanasi: डोमरी में आयोजित शिवमहापुराण कथा में शिवभक्ति का अद्भुत माहौल बना। व्यास पीठ पर विराजमान सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा का शुभारंभ दोपहर 1 बजे हुआ और “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
Varanasi: थाल पूजन से कथा का शुभारंभ
कथा की शुरुआत थाल पूजन के साथ हुई। पूजा के बाद थाल भगवान शिव को अर्पित किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर सतुआ बाबा ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया।

“एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल”
पंडित मिश्रा ने शिवमहापुराण के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, “एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल है।” उनकी वाणी ने श्रद्धालुओं के हृदय में भगवान शिव के प्रति अनन्य भक्ति का संचार कर दिया।

भजनों से गूंजा वातावरण
कथा के दौरान प्रस्तुत भजन “तेरी काशी में हो भोले दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरी नगरी प्यारी, दूसरी गंगा बहे” ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह भजन काशी और गंगा के महत्व को शिवभक्ति के संदर्भ में दर्शाता है।

कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यह आयोजन शिवभक्ति के साथ वाराणसी की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक महत्व को और भी गहराई से अनुभव कराने वाला रहा।
Comments 1