वाराणसी। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन अवसर पर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में बुधवार भोर से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पहले गंगा-गोमती संगम में पुण्य स्नान किया और फिर कतारबद्ध होकर बाबा मारकंडेय महादेव का जलाभिषेक किया। दोपहर तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे, जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि 8 लाख से अधिक भक्त इस शुभ अवसर पर बाबा का दर्शन करेंगे।
मार्कंडेय धाम में शिवभक्ति का उत्सव
मंदिर परिसर और पूरा मेला क्षेत्र “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। रात से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध थे, जिससे पूरा इलाका शिवमय माहौल में बदल गया। पूर्वांचल के गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली सहित कई जिलों से श्रद्धालु यहां पहुंचे।

Mahashivratri: भक्तों की सेवा में जुटे युवा और संगठन
मेले की व्यवस्था में स्थानीय पुजारी समाज, युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैथी गांव में दो सहायता शिविर भी लगाए गए, जहां भक्तों के लिए नि:शुल्क चाय-पानी की व्यवस्था की गई। इस सेवा कार्य में रवि प्रताप, राकेश, अमन, त्रिभुवन सिंह बच्चा, शिव गोविन्द, बचानू, रमेश, संदीप, सौरभ सिंह, राजन, शिव मोहन, नमन, रमेश श्रीवास्तव, अंकित, शिवम, शनि, शुभम, प्रियांशु, सूरज, अखंड प्रताप, तारकेश्वर पांडेय सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।

मेले में सुरक्षा और आकर्षण
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। गंगा गोमती संगम घाट पर स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मेले में दैनिक जरूरतों के सामानों की दुकानें, अचार, मसाले, लोढ़ा, ओखली-पाटी की बिक्री ने जोर पकड़ा। चरखी, झूला और अन्य खेल-तमाशे बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
Highlights
प्रशासन की मुस्तैदी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी लगातार व्यवस्था की निगरानी में लगे रहे। स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, जल निगम आदि ने भी अपनी सेवाएं दीं।
Comments 1