-देव केशरी
- वाराणसी (Varanasi) के हरहुआ स्थित आग लगने से खेत्र में मची अफरातफरी
- गृह प्रवेश कार्यक्रम में आसपास के लोगों के अलावा रिश्तेदार व परिचित शामिल थे
वाराणसी। बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ स्थित पीएम आवास परिसर (वाराणसी) में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से दस लोग झुलस गये है। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
Varanasi : गैस रिसाव से अचानक लगी आगे
मिली जानकारी के अनुसार गृहप्रवेश में अतिथियों के लिए भोजन बनाया जा रहा था। गैस रिसाव से अचानक आग लग गई। परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती गई। गृह प्रवेश कार्यक्रम में आसपास के लोगों के अलावा रिश्तेदार व परिचित शामिल थे।
May you Read : ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान की स्कूल बस की टक्कर से हुई मौत
बता दें कि, आग में झुलसने वालों में शिवपुर व हरहुआ निवासी सुरेंद्र (30), ज्योति (18), चंदन दुबे (38), सितारा देवी (34), गोलू (36), महेश, मंजय समेत दस लोग शामिल हैं। इनमें सितारा देवी, गोलू, पूजा की हालत गंभीर बतायी गयी है। आनन-फानन में इन्हें मंडलीय चिकित्सालय (Varanasi) भेजा गया। इनमें से ज्यादा गंभीर लोगों को बीएचयू भेजने की तैयारी है।